Premium Sponsor

क्यों बुधवार के दिन बेटियों को ससुराल नहीं भेजना चाहिए?

क्यों बुधवार के दिन बेटियों को ससुराल नहीं भेजना चाहिए?

Budhvar ke din betiyon ko sasural kyon nahin bhejna chahiye?



जैसे कि बुधवार के दिन पान नहीं खाना चाहिए और अब बुधवार को कभी भी गजरेला, खीर, रबड़ी आदि नहीं बनाना चाहिए और वैसे तो कन्या का अपमान कभी भी नहीं करना चाहिए लेकिन बुधवार के दिन इस बात का ख़ासा ध्यान रखना चाहिए


एक बात और बता दे आप को की बुधवार के दिन किन्नरों का मजाक नहीं उड़ाना चाहिए और  बुधवार के दिन साली, बुआ, विवाहित बहन और बेटी को भी घर पर निमंत्रण नहीं देना चाहिए और ना ही पुरूषों को ससुराल जाना चाहिए


एक बात और बता दे की हमारे ज्योतिष के अनुसार यात्रा का कारक चंद्र होता है और आय या बिजनेस का कारक बुध होता है और साथ की साथ बुधवार के दिन किसी भी तरह की यात्रा करने पर नुकसान होता है वैसे तो इसके अलावा और भी कई कार्य है जिन्हें हमे बुधवार के दिन नहीं करने चाहिए 
  • बुधवार के दिन पान नहीं खाना चाहिए।
  • दूध को जलाने का काम जैसे गजरेला, खीर, रबड़ी आदि बनाने का काम नहीं करना चाहिए।
  • कन्या का अपमान नहीं करना चाहिए। छोटी कन्या मिल जाए तो उसे उपहार स्वरूप कुछ भेंट या कुछ पैसे भी दे सकते हैं।
  • बुधवार के दिन किन्नर का मजाक न करें। अगर किन्नर मिल जाऐं तो उन्हें भेंट स्वरूप कुछ पैसे अथवा उपहार दें।
  • बुधवार के दिन टूथ पेस्ट, टूथ ब्रश और कोई भी बालों से संबंधित चीजों का क्रय-विक्रय न करें।
  • बुधवार के दिन पुरूषों को ससुराल नहीं जाना चाहिए।
  • बुधवार के दिन साली, बुआ, विवाहित बहन और बेटी को घर पर निमंत्रण न दें।

    Previous
    Next Post »