जानिए आखिर क्यों कुत्ते दीवार, पिलर्स या पेड़ पर ही करते है सुसु
ये तो हम सभी जानते है की कुत्तों की टांग उठाकर ऊंचाई पर जैसे की किसी पिलर्स, पड़े के तने, दीवार या खड़ी गाडी के ऊपर सुसु करने की आदत होती है। लेकिन क्या आप जानते है की वो ऐसा क्यों करते हैं? नहीं ना, तो चलिए आज हम आपको बताते हैं इसके पीछे की वजह। टायर या पेड़ ही क्यों?आपने हमेशा देखा होगा कि चाहे कुत्तों को कितनी ही बड़ी स्पेस क्यों ना दे दी जाए, वो सुसु टायर या पेड़ों पर या कभी-कभी दीवारों या पिलर्स पर ही करते हैं। इसके पीछे एक लॉजिकल कारण है।
दरअसल, कुत्ते ऐसी किसी चीज पर सुसु करते हैं जो सीधे आसमान की तरफ होते हैं या कोई ऐसी चीज जो बिल्कुल सीधी खड़ी हो।
आपको बता दें कुत्ते अपने नाक की उंचाई पर सुसु करते हैं। ताकि वो दूसरे कुत्तों के लिए अपनी गंध छोड़ पाएं। इससे वो दूसरे कुत्तों को अपना इलाका बता पाते हैं।
ConversionConversion EmoticonEmoticon